ताजा ख़बर

नेशनल यूनियन ऑफ जनरलिस्ट तहसील रुदौली इकाई की मासिक बैठक संपन्न

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Apr 14, 2025
नेशनल यूनियन ऑफ जनरलिस्ट तहसील रुदौली इकाई की मासिक बैठक संपन्न

अयोध्या।संगठन की मजबूती के लिए सभी सदस्यों को एक जुट होकर कार्य करना होगा।पत्रकार साथियों की समस्याओं के लिए संगठन सदैव तत्पर रहता है और आगे भी रहेगा।यह बातें नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट अयोध्या तहसील रुदौली इकाई की मासिक बैठक में तहसील अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट ने कही।उन्होंने कहा कि आये दिन पत्रकार साथियों के साथ दुर्घटना होती रहती है इसलिए अपने को सुरक्षित रखते हुए पत्रकारिता करें।अध्यक्षता कर रहे जगदम्बा श्रीवास्तव ने संगठन से जुड़े नए साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन परिवार की तरह है यदि किसी साथी के साथ कोई समस्या आती है तो उसका निराकरण कराया जायेगा।
डाक्टर मो0 शब्बीर ने कहा कि हमारा संगठन राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहा है।डॉ0 सन्तराम यादव ने संगठन की अहमियत के बारे में भी बताया।महामंत्री विकास वीर यादव ने कहा कि संगठन का विस्तार कैसे हो संगठन कैसे चले यह सभी सदस्यों को मिल बैठ कर तय करना होगा।
बैठक में काज़ी इबाद, अर्जुन कुमार शर्मा, अलीम कशिश, मोहम्मद आलम,रियाज़ अंसारी, राज यादव,ललित कसौंधन, निहाल अख्तर,फ़रीद अहमद (बाबा), डॉ. दयाराम यादव ने कहा कि जो सदस्य दो संगठन से जुड़े हैं वह एक संगठन को छोड़ दें अन्यथा उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाए इस संगठन से जुड़े हुए सभी सदस्यों के सम्मान की लड़ाई मजबूती से लड़ी जायेगी।बैठक में तय हुआ कि लगातार तीन मीटिंग में उपस्थित न होने पर कारण स्पष्ट करना होगा।बैठक में तहसील स्तर के पत्रकारों को मान्यता,आयुष्मान कार्ड,प्रेस क्लब की स्थापना की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपने की बात तय की गई।बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव जगदम्बा श्रीवास्तव व संचालन मुदस्सिर हुसैन ने किया।