घटना स्तर पर पहुंचे रुदौली विधायक,अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
रुदौली-अयोध्या। बाबा बाजार थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में दो किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में 18 वर्षीय सुमित कुमार यादव और 14 वर्षीय घनश्याम यादव शामिल हैं। घनश्याम का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि सुमित की तलाश जारी है।घटना उस समय हुई जब दोनों दोस्त पड़ोसी गांव अनार पट्टी में क्रिकेट मैच खेलकर लौट रहे थे। नदी किनारे स्थित मैदान से वापसी के दौरान वे एक खड़ी नाव पर बैठे। इसी दौरान द्वारिकापुर मल्लाहन पुरवा गांव के समीप नाव पलट गई और दोनों नदी में डूब गए। वही सूचना मिलते ही रुदौली विधायक रामचंद्र यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने एनडीआरएफ टीम और गोताखोरों को तलाश कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। विधायक ने पीड़ित परिवारों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वही एनडीआरएफ की टीम गोताखोरों की मदद से दूसरे शव की तलाश में जुटी हुई है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। इस दौरान ग्राम प्रधान हिमांशु निषाद, तेज तिवारी, किशोरी लाल भारती व निर्मल शर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मौके पर सीओ रुदौली आशीष निगम, मवई थाना प्रभारी सुरेश कुमार पटेल और बाबा बाजार थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।