ताजा ख़बर

नाव्या कॉस्मेटिक एंड गिफ्ट पैलेस कृष्णा बैग हाउस का शुभारंभ हुआ

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Jul 31, 2025
नाव्या कॉस्मेटिक एंड गिफ्ट पैलेस कृष्णा बैग हाउस का शुभारंभ हुआ

अयोध्या के दर्शन नगर स्थित अचारी सगरा के पास नाव्या कॉस्मेटिक एंड गिफ्ट पैलेस कृष्णा बैग हाउस का शुभारंभ हुआ. वही मुख्य अतिथि के तौर पर रमेश कुमार कौशल ने नाव्या कॉस्मेटिक सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया।वही नाव्या कॉस्मेटिक सेंटर के प्रोपराइटर महेश कुमार कौशल ने बताया हमारे यहां महिलाओं के सौंदर्य के सभी श्रृंगार के समान,बैग,अटैची,बच्चों के खिलौने चूड़ियां व रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर तरह-तरह की राखियां उपलब्ध है। वह भी उचित रेट पर एक बार सेवा का अवसर जरूर दे। इस शुभारंभ के अवसर पर महेश कुमार कौशल,रमेश कुमार कौशल,सूरज कौशल, राजेंद्र,शिवकुमार, दीपक सोनी,संजय कौशल,आदि अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।