ताजा ख़बर

रूदौली में एसडीएम की दबिश, कोटेदार की लूट का खुलासा

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Sep 17, 2025
रूदौली में एसडीएम की दबिश, कोटेदार की लूट का खुलासा

अयोध्या। रूदौली तहसील क्षेत्र में रविवार को प्रशासन की सख़्ती का बड़ा उदाहरण देखने को मिला। एसडीएम विकास धर दूबे ने सीओ आशीष निगम के साथ मिलकर खाद्यान्न दुकान पर अचानक दबिश डाली तो कोटेदार की भारी लूट उजागर हो गई। मौके पर बोरियों का वजन कराया गया तो हर बोरी में डेढ़ से दो किलो तक राशन कम निकला। अचानक हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद लोगों में हलचल मच गई।
गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए एसडीएम ने तत्काल दुकान पर ताला लगवाकर चाबी अपने कब्ज़े में ले ली। उन्होंने पूरे मामले की जांच एआरओ को सौंपी है और दोषी कोटेदार के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अब तक कई अधिकारी आए-गए लेकिन विकास धर दूबे जैसे ईमानदार अधिकारी उन्होंने पहले कभी नहीं देखे। क्षेत्र के चारों ओर एसडीएम की सख़्त कार्रवाई और ईमानदारी की चर्चाएं हो रही हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने जनता के हक़ की रक्षा की है और ऐसे अधिकारी से आमजन को न्याय की उम्मीद और बढ़ गई है।