ताजा ख़बर

रूदौली में हुआ मेगा हेल्थ कैंप, 254 बच्चों का टीकाकरण और 228 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Jul 17, 2025
रूदौली में हुआ मेगा हेल्थ कैंप, 254 बच्चों का टीकाकरण और 228 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

अयोध्या।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बनियान के निर्देशन में रूदौली ब्लॉक में एक मेगा हेल्थ कैंप एवं नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर रूदौली कस्बे में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कस्बे वासियों  ने भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

कई सेवाएं एक ही स्थान पर

मेगा हेल्थ कैंप में कुल 228 लाभार्थियों का पंजीकरण कर एनसीडी (गैर-संक्रामक रोग), मलेरिया, लैब जांच एवं मानसिक स्वास्थ्य परामर्श जैसी सेवाएं प्रदान की गईं। इसके साथ ही 42 वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड भी बनाए गए। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को मानसिक समस्याओं के निदान हेतु टोल-फ्री नंबर 14416 की जानकारी दी गई, जिस पर कॉल कर निःशुल्क और गोपनीय परामर्श लिया जा सकता है। 
आरबीएसके टीम ने 56 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, वहीं गर्भवती महिलाओं की जांच एवं परिवार नियोजन की जानकारी भी दी गई। जनरल ओपीडी, नेत्र परीक्षण तथा आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण भी इस शिविर का हिस्सा रहे।

टीकाकरण में नया कीर्तिमान

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नियमित टीकाकरण अभियान के तहत 254 बच्चों को टीके लगाए, जो इस क्षेत्र में अब तक के सर्वाधिक टीकाकरण आंकड़ों में शामिल है।इस सफल आयोजन में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी.के. गुप्ता, प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. पी.सी. भारती, डिप्टी सीएमओ डॉ. संदीप शुक्ला, डॉ. दीपक पांडे, डॉ. वेद प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. मनीष राय, डीएचईआईओ डीपी सिंह, यूनिसेफ प्रतिनिधि हवलदार सिंह, जेएसआई के अनुराग सहित सीएचसी रूदौली की अधीक्षक डॉ. अर्पणा कोहली एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।