
टूर्नामेंट के विजेता को पल्सर बाइक व उप विजेता को स्कूटी देकर किया जाएगा पुरस्कृत
अयोध्या। रूदौली कस्बे में पहली बार होने जा रहा है RCL (रूदौली चैंपियन लीग) नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन।यह नाइट टूर्नामेंट मुकाबला की शुरुआत 5 मई से होने जा रहा है।इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट के खिलाड़ियों की नीलामी एक निजी स्कूल में संपन्न हुई जिसमे 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया।जिस में सब से महंगे खिलाड़ी ताज हसन,रामजी पांडा, नूर आलम( बॉलर)अंकुर सिंह, अली असगर, विनीत व गणेश सहित 7 खिलाड़ियों की नीलामी बोली अन्य खिलाड़ियों से अधिक तीन हजार रही।इस मौके पर कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया।जिन में से RNC-11,डायमंड, गुलरेज-11टाटा स्टील, स्पोर्टिंग क्लब, डार्क किंग्स और GPS शामिल है। इस नाइट टूर्नामेंट के आयोजन की ओनरशिप मो0 साफी उर्फ पप्पू और शेर खान के पास है। इन के साथ ही असद उस्मानी ,जैनुल आबेदीन,आशुतोष यादव, अंकित यादव, अरशद मन्ना और अनश आदि ने भी आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।यह आयोजन स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। RCL नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य क्रिकेट को बढ़ावा देना और स्थानीय खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है। इस टूर्नामेंट में विभिन्न टीमें भाग लेंगी और नॉकआउट प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करेंगी। खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पहले ही संपन्न हो चुकी है, जिससे प्रत्येक टीम को अपनी पसंदीदा खिलाड़ियों को चुनने का अवसर मिला है।रूदौली नगर मोहल्ला सूफियाना ग्राउंड में रात्रि (नाइट)में यह टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट के विजेता को पल्सर बाइक और उपविजेता को स्कूटी पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएँगी। रूदौली में इस प्रकार के बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन क्षेत्रीय क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण कदम है। यह स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर प्रदान करेगा।