
रूदौली में धूमधाम सेक्मनाया गया सपा नेता आनंद सेन यादव का जन्मदिन
एक मंच पर एकजुट दिखे रूदौली के सपा नेता
कहा एकजुट होकर जीतेंगे 2027 का चुनाव
अखिलेश यादव को बनाएंगे मुख्यमंत्री
अयोध्या।जिले के सबसे बड़े राजनीतिक घराने की राजनीतिक बागडोर संभाल रहे सेन परिवार के मुखिया गरीबों के मसीहा कहे जाने पूज्य स्वर्गीय बाबूजी मित्रसेन यादव के सुपुत्र पूर्व मंत्री पूर्व विधायक वरिष्ठ सपा नेता आनंद सेन यादव का जन्मदिन रूदौली विधानसभा क्षेत्र के भेलसर चौराहा पर स्थिति रूदौली कार बाजार पर सपा नेताओ व कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया तथा ईस्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं लम्बी उम्र की कामना की गई। इस दौरान रूदौली के सपा नेताओं ने गजब की एकजुटता का परिचय देते हुए रूदौली विधानसभा के सभी वरिष्ठ नेता एक मंच पर एकसाथ दिखाई दिए व सपा नेता श्री यादव का जन्म दिन सभी ने एक उत्सव की तरह मनाया ।
पूर्व मंत्री पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी ने कहा कि आज जो एकजुटता है वो सदैव बरकरार रहेगी और 2027 के चुनाव में हम सभी सिर्फ सायकिल निशान देखकर काम करेंगे और रूदौली विधानसभा जीतकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे।
पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी एक है और एक होकर PDA की सरकार बनाने का काम करेंगे।
जन्मदिन की बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से सुखराम सिंह यादव, बाबा फरीद अहमद, पवन यादव, कमलेश यादव, हंसराज लोधी, डा दयाराम यादव, ज्वाला प्रसाद रावत, सुरजीत लोधी, शाह मसूद हयात गजाली, बृजेश यादव, राम कुमार यादव, प्रेम चंद यादव, विशाल यादव, मुकेश यादव सोनू , मोहनलाल , संदीप यादव, अखिलेश यादव, रघुनाथ दादा, राम नेवाज सहित अन्य सपा कार्यकर्ता व क्षेत्र गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन रूदौली कार बाजार के संचालक सपा विधानसभा उपाध्यक्ष बाबा फरीद द्वारा किया गया जिसके लिए सपा नेता आनंद सेन यादव ने उनका विशेष आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।