ताजा ख़बर

रूदौली नगर में सफाई व्यवस्था ध्वस्त!

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Aug 3, 2025
रूदौली नगर में सफाई व्यवस्था ध्वस्त!

कूड़े के ढेर, बजबजाते नाले और सड़कों पर बहता गंदा पानी…

जनता त्रस्त है लेकिन प्रशासन बेफिक्र है।


अयोध्या। रुदौली नगर की हालत दिन-ब-दिन बद से बदतर होती जा रही है। नगर के मुख्य बाज़ार, मोहल्ले और गलियां कूड़े के ढेर से पटे पड़े हैं। बजबजाती नालियां, सड़कों पर फैला कचरा और उठती दुर्गंध ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। गंदगी से संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन बेखबर और लापरवाह बना हुआ है।
नगरवासियों का आरोप है कि बरसात से पहले नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई के नाम पर सिर्फ दिखावा किया गया। अख़बारों में सफाई के बड़े-बड़े दावे किए गए, लेकिन धरातल पर हकीकत इसके उलट है। नालों की अधूरी सफाई के बाद गंदगी को सड़कों पर छोड़ दिया गया, जो अब बारिश के पानी के साथ दोबारा नालों में भर चुकी है। नतीजा — बारिश का पानी अब गलियों और सड़कों पर बह रहा है।
पूरे मिया, नरियापार, शेखाना, काशीपुर, पूरे जामी और पूरे ख़ान जैसे मोहल्लों में हालात सबसे बदतर हैं। कई जगह कूड़े के ढेर आवागमन को बाधित कर रहे हैं। लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
नगरवासियों ने सफाई कर्मचारियों की मनमानी और अधिशासी अधिकारी (ईओ) की अनदेखी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। आरोप है कि ईओ और सफाई नायक सिर्फ कागजों पर सफाई दिखा रहे हैं। ज़मीनी हकीकत में कोई सुधार नजर नहीं आता।
स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी और उच्चाधिकारियों से मांग की है कि नगर पालिका को सख्त निर्देश दिए जाएं ताकि सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो और जिम्मेदारों की जवाबदेही तय की जा सके। अन्यथा, जलभराव और बीमारियों का संकट और गहराएगा।