ताजा ख़बर

रूदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां शुरू

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Aug 29, 2025
रूदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां शुरू

रुदौली नगर में रोशनी और जुलूस-ए-मोहम्मदी की धूम सजावट का तेज


अयोध्या।पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां रुदौली नगर सहित ग्रामीण इलाकों में ज़ोर-शोर से शुरू हो गई हैं। वहीं रूदौली नगर की अंजुमनों में नात पढ़ने की प्रैक्टिस का सिलसिला भी अपने शबाब पर है। अंजुमन चिश्तियाए हक,अंजुमन फिदाए रसूल,अंजुमन मोहम्मदी सहित एक दर्जन से अधिक अंजुमनें शानो शौकत के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालेंगी। इसके लिए अलग-अलग इलाक़ों में तैयारियों का काम ज़ोरों पर है। थर्माकोल व बिजली के सामान बनाने वाले कारीगर रात-दिन मेहनत कर रहे हैं। अंजुमन चिश्तियाए हक मोहल्ला कटरा के सदर एह़लाक़ राजा ने बताया कि इस बार 1500 वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया जाएगा। 4 सितंबर को नगरभर में रोशनी की सजावट की जाएगी। 5 सितंबर को रुदौली शरीफ की सरज़मीं पर अकीदत व एहतराम के साथ जुलूसे-ए- मोहम्मदी निकाला जाएगा। जुलूस में शामिल होने वाली अंजुमनों ने नात शरीफ पढ़ने के उसकी तैयारियां भी तेज़ कर दी हैं। बच्चे और नौजवान बड़े जोश व खरोश के साथ नात शरीफ पढ़ने का रिहर्सल कर रहे हैं जिससे महफ़िलों में रौनक बढ़ गई है और माहौल में जश्न का उत्साह साफ झलक रहा है। नगर के प्रमुख चौराहों पर बनाए गए धार्मिक गेटों पर रंग-बिरंगी लाइटें व लगाई जा रही हैं। रात होते ही रुदौली की गलियां जगमग रोशनी से सराबोर नज़र आ रही हैं। मस्जिदों और इमारतों पर भी सजावट का काम तेजी के साथ जारी है और लोग अपने-अपने घरों और दुकानों को भी लाइटों व कुमकुमा से सजा रहे हैं।