
अयोध्या। राजस्थान के झालावाड़ जिले से आए राम भक्तों के द्वारा रामनगरी अयोध्या मे पंचमुखी हनुमान गुजराती मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज समापन हो गया। वही कथा के समापन के बाद प्रसाद वितरण कर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे भक्तों ने बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान झालावाड़ जिले के सिरपोई गांव के पंडित प्रदीप कृष्ण शास्त्री ने कहा बताया कि कथा का समापन किया गया जिसमें पूज्य रामायणी जी महाराज श्री कमल दास जी महाराज ने भजन सुना कर सभी को आशीर्वाद दिया। कथा का समापन होने के बाद आरती हुई आरती के पश्चात सभी ने प्रसाद प्राप्त किया और भंडारे का आयोजन किया गया।और हम सभी लोग काशी के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि काशी के बाद प्रयागराज चित्रकूट में भरत जी के दर्शन करेंगे फिर उसके बाद अपने जिले में प्रस्थान करेंगे।