ताजा ख़बर

पीडीए का नारा देने से नहीं चलेगा, बल्कि करना पड़ेगा काम : विश्वनाथ पाल

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated May 26, 2025
पीडीए का नारा देने से नहीं चलेगा, बल्कि करना पड़ेगा काम : विश्वनाथ पाल

अयोध्या। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मकबरा स्थित कार्यालय पर बैठक हुई। जिसमें बूथ स्तर तक तैयारी करने का निर्देश दिया गया। बैठक के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने सपा के पीडीए के नारे पर कहा कि उनका नारा अलग है, लेकिन काम अलग है। पीडीए का नारा देने से काम नहीं चलेगा, बल्कि उसके लिए काम करना पड़ेगा। वह काम सिर्फ बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने किया है।
उन्होंने कहा कि मायावती की सरकार में बैकलाग में एससी एसटी ओबीसी की भर्ती हो रही थी, लेकिन अखिलेश यादव ने अपनी सरकार बनने के बाद उसके उपर रोक लगा दिया। सरकार आज भर्ती नहीं कर रही है, लेकिन विपक्ष पर बैठी सपा, कांग्रेस इसके उपर कुछ बोल नहीं रही है। बसपा के शासन काल में कई अधिकारियों को प्रमोट किया गया था। उन्हें डिमोट करने काम सपा ने अपने शासन काल के दौरान किया था।
उन्होंने कहा कि यह बाबा साहब के नाम पर बात करते है। अखिलेश यादव के साथ बाबा साहब की तस्वीर लेकर कार्यकर्ता आया था। जब लेकर आया तो उसको समझाना चाहिए था। तब खुश हो गए, लेकिन बाद में कहे कि उसको समझाएंगे। सपा सरकार ने कई जिलों के नाम बदल दिया। बहुजन समाज की योजनाओं को खत्म करने का काम किया। महापुरुषों के नाम पर बने जिले व विद्यालयों का नाम बदलने का काम सपा ने किया।

अन्य खबरें...