ताजा ख़बर

पगलाभारी में हुए विस्फोट के बाद हरकत में आई पुलिस, अवैध पटाखा भंडारण के खिलाफ चलाया अभियान

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Oct 10, 2025
पगलाभारी में हुए विस्फोट के बाद हरकत में आई पुलिस, अवैध पटाखा भंडारण के खिलाफ चलाया अभियान

रौनाही व इनायतनगर में भारी मात्रा में पटाखे बरामद, चार गिरफ्तार


अयोध्या। थाना पूराकलंदर क्षेत्र में गुरूवार को हुए भीषण विस्फोट में छह लोगों की मौत के बाद पुलिस विभाग अब सतर्क हो गया है। हालांकि प्रशासन प्रथम दृष्टता गैस सिलेण्डर या कुकर में विस्फोट बता रहा है। वहीं शुक्रवार को जिलेभर में अवैध पटाखा भंडारण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखें बरामद किए है।
थाना रौनाही पुलिस ने अरकुना गांव में छापेमारी कर आरोपी विशाल चौरसिया को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे गए पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है। वहीं, इनायतनगर थाना क्षेत्र के वारून बाजार में पुलिस ने चार अलग-अलग घरों में छापेमारी की। इस दौरान करीब 25 गत्तों में भरे दो कुंतल से अधिक पटाखे बरामद किए गए। सभी बरामद पटाखों को जब्त कर पुलिस ने रौनाही व इनायत नगर थाने में केस दर्ज किए हैं।
मिल्कीपुर के क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि बिना लाइसेंस पटाखों का भंडारण या बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि ऐसे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिले में अन्य स्थानों पर भी पटाखों के अवैध भंडारण के खिलाफ अभियान चल रहा है।