रुदौली-अयोध्या। रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सिधौना गांव निवासी गरीब किसान राम बहादुर राजपूत का पुत्र रवि राजपूत ने अपनी मेहनत लगन एवं प्रतिदिन कठिन परिश्रम के बल पर मिलेट्री फ़ोर्स में सारी परीक्षा पास कर ज्वाइनिंग किया।
मिलेट्री फ़ोर्स में शामिल होने के पश्चात फ़ौजी रवि राजपूत की पहली पोस्टिंग तेलंगाना राज्य में हुई। वहाँ से तेलंगाना ड्यूटी करने के पश्चात फ़ौजी अपने निजी आवास अयोध्या जिले के तहसील रुदौली के ग्राम सिधौना गांव में आने की खबर मिलते ही उनके करीबी दोस्त उक्त गांव निवासी शेख मोहम्मद युसूफ ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ पहुंचकर इकक्यावन किलो का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
उनकी इस बड़ी कामयाबी से गांव में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। रवि ने फ़ौजी में भर्ती होने पर अपने माता पिता, एवं गुरुजनो का आभार व्यक्त किया। जिन्होंने मुझे इस काबिल बनाने के लिए शिक्षा एवं आशीर्वाद दिया।