अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र के बाजिदपुर गांव में शनिवार दोपहर एक परिवार पर जानलेवा हमला हुआ। तलाक के बाद शादी में दिए गए सामान को लेकर उपजे विवाद ने ऐसा रूप लिया कि लाठी-डंडों से लैस होकर एक पक्ष ने घर में घुसकर मारपीट कर दी। इस वारदात में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी मवई) में भर्ती कराया गया। पूरी घटना घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़ित मोहम्मद सादिक ने बताया कि वह अपने घर पर थे। इसी दौरान उनकी पहली पत्नी मुशरफीन बानो, उसका भाई नदीम, और तस्लीम लाठी-डंडों के साथ घर में घुस आए। आरोपियों ने पहले शादी में दिए गए सामान की वापसी को लेकर विवाद खड़ा किया।
इसी दौरान उनके साथ कस्बा इचौली थाना टिकैतनगर (जिला बाराबंकी) निवासी गुफरान भी मौजूद था। सभी ने मिलकर न केवल मोहम्मद सादिक पर बल्कि उनकी बहन मुसरत जहां और पिता मोहम्मद साबिर पर भी हमला कर दिया।
मारपीट में तीनों को गंभीर चोटें आईं। परिजन व आसपास के लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी मवई पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना के समय जब शोर सुनकर आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े, तो आरोपियों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गए।
घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई देता है कि आरोपी लाठी-डंडे लेकर घर में घुसते हैं और मारपीट के बाद भाग निकलते हैं। यह फुटेज अब पुलिस जांच का अहम आधार बन गया है।
पीड़ित पक्ष ने पटरंगा थाने में तहरीर देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी शशिकांत यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिल गई है मामले की जांच की जा रही है, मेडिकल रिपोर्ट और CCTV फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”