ताजा ख़बर

राघवेंद्र यादव हत्याकांड के 20 दिन बीतने के बाद रूदौली पुलिस के हाथ खाली

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Jun 1, 2025
राघवेंद्र यादव हत्याकांड के 20 दिन बीतने के बाद रूदौली पुलिस के हाथ खाली

सीओ ने परिजनों से मुलाकात कर शीघ्र खुलासा करने का दिया आश्वासन

मृतक की पत्नी पुलिस कार्यवाही से असन्तुष्ट कर रही सीबीआई से जांच कराने की मांग


अयोध्या।रूदौली कोतवाली क्षेत्र के नैपुरा गांव निवासी डेयरी संचालक राघवेंद्र यादव की हत्या के मामले में अभी तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। 9 मई की रात करीब साढ़े 11 बजे लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर अख्तियारपुर गांव के पास हुई इस सनसनीखेज वारदात ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित कर जांच शुरू की है लेकिन तीन सप्ताह बीत जाने के बावजूद न तो हत्यारों का अभी तक सुराग मिला है और न ही हत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट हो सका है। मृतक के परिवार ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार,राघवेंद्र यादव अपने छोटे भाई के साथ डेयरी बंद करने के बाद अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर घर लौट रहे थे। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर अख्तियारपुर के पास अज्ञात कार सवार हमलावरों ने पहले राघवेंद्र के छोटे भाई पर हमला करने की कोशिश की वह किसी तरह बचकर भाग निकले।
इसके बाद हमलावरों ने राघवेंद्र को निशाना बनाया अज्ञात हमलावरों ने राघवेंद्र पर ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया,लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।राघवेंद्र की पत्नी और बच्चों ने पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल उठाए हैं।उनका आरोप है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है और जांच में लापरवाही बरती जा रही है।
परिवार का कहना है कि पुलिस कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में मामले को दबाने की कोशिश कर  रही है। परिजनों ने इस जघन्य हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई को सौंपने की मांग की है। उनका कहना है कि स्थानीय पुलिस के भरोसे न्याय मिलने की उम्मीद कम है।ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि राघवेंद्र यादव की हत्त्या को तीन सप्ताह बीतने को है और अभी तक पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी आखिर कहां है राघवेंद्र यादव के हत्यारे जिन्हें पुलिस अभी तक नहीं तलाश सकी है।वहीं रूदौली पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष निगम और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य के साथ तीन दिन पहले तीसरी बार मृतक के परिवार से मुलाकात की जहां पुलिस के पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई ।इस दौरान सीओ आशीष निगम ने परिवार को भरोसा दिलाया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने दावा किया है कि कई टीमें अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रही हैं। सीसीटीवी फुटेज, संदिग्धों की तलाश और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है।