ताजा ख़बर

*रौजागाँव चीनी मिल के इकाई प्रमुख ने बलरामपुर फ़ाउंडेशन द्वारा अटल आवशीय विद्यालय, रुदौली, अयोध्या मे विद्यार्थियों के लिए कंबल, गीजर और औद्योगिक वॉटर फ़िल्टर उपलब्ध कराया

Pramod Kumar
Pramod Kumar
Updated Jan 21, 2025
*रौजागाँव चीनी मिल के इकाई प्रमुख ने बलरामपुर फ़ाउंडेशन द्वारा अटल आवशीय विद्यालय, रुदौली, अयोध्या मे विद्यार्थियों के लिए कंबल, गीजर और औद्योगिक वॉटर फ़िल्टर उपलब्ध कराया

Ayodhya 
बलरामपुर चीनी मिल्स लि०, इकाई रौजागाँव के इकाई प्रमुख सुधीर कुमार द्वारा विद्यार्थियों के विकास हेतु बलरामपुर फ़ाउंडेशन के माध्यम से दिनांक 20-01-2025 को अटल आवशीय विद्यालय, रुदौली, अयोध्या मे रहकर ज्ञान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को ठंड से बचाव के लिए 150 कंबल,  विद्यार्थियों के नहाने हेतु गरम पानी के लिए 4 अदद गीजर एवं स्वछ पानी पीने के उद्देश्य से दो अदद औद्योगिक वॉटर फ़िल्टर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार और अध्यापक दिनेश कुमार मिश्रा की उपस्थिति में  बच्चो को उपलब्ध कराया गया।
इसी के साथ चीनी मिल के इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने शिक्षा के महत्व के बारे मे विद्यार्थियों को समझाते हुए  प्रेरणा दी और लक्ष्य प्राप्ति हेतु डटे रह कर पूर्ण निष्ठा के साथ ज्ञान अर्जित करने हेतु संबोधित करते हुए बच्चो को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार द्वारा इकाई प्रमुख सुधीर कुमार को इस भेंट की लिए अध्यापकगण और विद्यार्थियों की ओर से धन्यवाद दिया गया। 
इस मौके पर उप महाप्रबंधक (गन्ना) हरदयाल सिंह, प्रबंधक (मानव संसाधन) आलोक चौधरी, नवीन त्रिपाठी मानव संसाधन अधिकारी, अध्यापकगण व विध्यार्थीगण आदि उपस्थित रहे।

अन्य खबरें...