
Ayodhya
बलरामपुर चीनी मिल्स लि०, इकाई रौजागाँव के इकाई प्रमुख सुधीर कुमार के दिशा निर्देशन में आलोक चौधरी, प्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय, तहँसीनपुर में ममता पाण्डे प्रधानाध्यापक को विद्यार्थियों को शीतल पेय जल उपलब्ध कराने हेतु बलरामपुर फ़ाउंडेशन के माध्यम से एक वाटर कूलर। हाइवे चौकी, थाना पटरंगा को धर्मेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी की उपस्थिति में एक वाटर कूलर। पुलिस चौकी, सुजागंज में शंकर यादव चौकी प्रभारी की उपस्थिति में एक औद्योगिक वाटर फिल्टर व एक वाटर कूलर। थाना मवई में सन्दीप त्रिपाठी, थाना प्रभारी की उपस्थिति में एक औद्योगिक वाटर फ़िल्टर तथा अग्नि शमन केन्द्र, रूदौली में कमलेश मिश्रा, केन्द्र प्रभारी की उपस्थिति में एक औद्योगिक वाटर फिल्टर उक्त सार्वजनिक स्थलों पर जाने वाले आगंतुकों हेतु स्वच्छ पानी पीने के उद्देश्य से उपलब्ध कराया गया।
सभी पदाधिकारियों ने उक्त सहयोग के लिए चीनी मिल के इकाई प्रमुख को आभार प्रगट किया।