ताजा ख़बर

राजस्थान से 200 राम भक्त अयोध्या में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का करेंगे आयोजन

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated May 26, 2025
राजस्थान से 200 राम भक्त अयोध्या में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का करेंगे आयोजन

अयोध्या।भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद राजस्थान के जिला जालावर  से राम भक्त रामनगरी अयोध्या पहुचे। और राम घाट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से महिला पुरुष राम भक्त गाजे बाज़े के साथ कलश यात्रा निकला और प्रमुख मार्ग होकर पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचे और रामलला की आरती कर कलश यात्रा का समापन किया। सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया। राजस्थान के प्रवक्ता पंडित प्रदीप कृष्ण शास्त्री सात दिवसीय कथा का प्रवचन अपने मुखार बिंदु से करेंगे। जिनका साथ विनोद शास्त्री मूल पाठ करके करेंगे।ये कथा का शुभारंभ आज हुआ है और 30 में को पूर्ण आहुति भंडारे के साथ होगी। इस कार्यक्रम का मेंन उद्देश्य रामलला कि प्राण प्रतिष्ठा में ये कार्यक्रम होना था लेकिन किन्ही कारण से उस समय नहीं आ पाए थे। अब प्रभु के आशीर्वाद से आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर हमारे साथ राजस्थान के 200 राम भक्त अयोध्या आए हैं जो राम लला और हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगे और इस कथा का रसपान ग्रहण करेंगे।वही सभी से निवेदन किया कि सभी राम भक्त इस कथा मे सम्मलित हो कर पुण्य के भागीदार बने।