रुदौली /अयोध्या :- देश आज 15 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मना रहा है, इस मौके पर प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य रुदौली पंचम से रंजीत विश्वकर्मा ने कैंप कार्यालय खैरनपुर रुदौली में तिरंगा फहराया व लोगो को इस अवसर पर लड्डू से मुँह मीठा कराया । उनके साथ विश्वकर्मा ब्रिगेड जिला अयोध्या के प्रभारी पवन कुमार शर्मा ने झंडा फहराने में सहयोग किया। झंडा फहराने के बाद आदर्श इंटर कॉलेज ऐ हार में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर बच्चों को पुष्कृत किया , और रुदौली जिला पंचायत पंचम में स्थित ललवापुर हाजी साबिर स्कूल में पहुंचकर वहां के गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया । रंजीत विश्वकर्मा ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को पहली बार तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भारतीय तिरंगा लाल किले पर फहराया था, जो भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित करने का तरीका था। इसके बाद क्षेत्र के कई ग्राम सभा में पहुंचकर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया।