ताजा ख़बर

रुदौली तहसील क्षेत्र में आकाशीय बिजली का कहर, 24 घंटे में तीन घटनाएँ – तीनों में टला बड़ा हादसा

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Sep 3, 2025
रुदौली तहसील क्षेत्र में आकाशीय बिजली का कहर, 24 घंटे में तीन घटनाएँ – तीनों में टला बड़ा हादसा

अयोध्या। रुदौली तहसील क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में आकाशीय बिजली गिरने की तीन घटनाएँ सामने आईं, जिनमें मकान क्षतिग्रस्त हुए और विद्युत उपकरण जलकर खराब हो गए। हालांकि, गनीमत यह रही कि किसी भी घटना में जनहानि नहीं हुई। पहली घटना तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गेरौंडा मजरे मोमिनाबाद में मंगलवार रात करीब 2:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से मोहम्मद सूफियान के मकान का छज्जा ढह गया। हादसे के वक्त घर में सभी सदस्य सो रहे थे। छज्जे के नीचे सोनू उर्फ गोली और उनकी मां भी लेटे थे, लेकिन सौभाग्य से दोनों सुरक्षित रहे। दूसरी घटना पटरंगा थाना क्षेत्र के रमई का इंदारा मजरे रानीमऊ गांव में नन्हे रावत के मकान पर बिजली गिरी। इस दौरान छत पर लगा सोलर पैनल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसकी वायरिंग जल गई। उसी समय छत के नीचे राजेश कुमार रावत और उनकी पत्नी सो रहे थे, लेकिन समय रहते बाहर निकल जाने से दोनों की जान बच गई। तीसरी घटना पटरंगा थाना क्षेत्र के रायपुर गांव की है। यहां मोहम्मद उवैश के दो मंजिला मकान के पास बिजली गिरी। तेज धमाके के साथ मकान की दूसरी मंजिल का छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया और घर में लगे कई विद्युत उपकरण जल गए। गनीमत रही कि इस हादसे में भी किसी को चोट नहीं आई।लगातार तीन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग प्राकृतिक आपदा से बचाव को लेकर चिंतित हैं। उपजिलाधिकारी विकास धर दुबे ने कहा आकाशीय बिजली प्राकृतिक आपदा है और इससे बचाव का सबसे अच्छा तरीका सतर्कता और सावधानी है। बरसात व गर्जन-तर्जन के दौरान ग्रामीण खुले स्थानों पर न जाएं, पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें और छत पर लोहे की वस्तुएं या उपकरण छोड़कर न बैठें। जिस समय आकाशीय बिजली गिरने की आशंका हो, उस समय मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग न करें। उन्होंने आगे कहा प्रशासन हर संभव मदद के लिए तत्पर है। संबंधित लेखपालों को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित परिवारों को नियमों के अनुसार मुआवजा दिलाया जाएगा। हमारी अपील है कि लोग सतर्क रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपदा संबंधी स्थिति की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।