ताजा ख़बर

साकेत ट्रैक्टर्स जॉन डियर डीलरशिप शोरूम का हुआ भव्य शुभारंभ।

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Jul 18, 2025
साकेत ट्रैक्टर्स जॉन डियर डीलरशिप शोरूम का हुआ भव्य शुभारंभ।

अयोध्या के मऊ शिवाला स्थित ओवर ब्रिज के नीचे साकेत ट्रैक्टर्स जॉन डियर डीलरशिप शोरूम का हुआ भव्य शुभारंभ। मुख्य अतिथि के तौर पर निर्मोही अखाड़े के महंत दिनेंद्र दास शास्त्री रहे व विशिष्ट अतिथि के तौर पर अंबेडकर नगर एमएलसी हरिओम पांडे रहे। आए हुए सभी अतिथियों का ट्रैक्टर शोरूम के प्रबंधक दिलीप सिंह ने माला पहनकर बुके देकर स्वागत किया। भाई दिलीप सिंह ने बताया कि साकेत ट्रैक्टर और जॉन डियर कंपनी कि डीलरशिप है इसका शुभारंभ आज महंत दिनेंद्र दास शास्त्री ने फिता काटकर किया है।जो अयोध्या जनपद के किसानो को समर्पित है। किसान के सहयोग से देश को खुशहाली होती है। यह कृषि से संबंधित यँत्र ट्रैक्टर है आज उसी के शोरूम का उद्घाटन का अवसर है। इस ट्रैक्टर में बहुत सारी सुविधाएं हैं यह न्यू मॉडल का ट्रैक्टर है। ज्यादा पावर क्षमता वाला ट्रैक्टर है जो खेत जोतने में ज्यादा सहयोगी है किसान भाइयों के लिए और ज्यादा माइलेज वाला यह ट्रैक्टर है। आज तीन किसान भाइयों ने ट्रैक्टर खरीदा है उनको हम बधाई शुभकामनाएं देते है। हमारे यहाँ ट्रैक्टर की खरीदारी पर फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है। जो भी किसान भाई हैं वह हमारे शोरूम पर आए और ज्यादा पावर ज्यादा माइलेज और खेती किसानी में सहयोग करने वाले इस ट्रेक्टर को खरीदें। वही एमएलसी हरिओम पांडे ने इस उद्घाटन के अवसर पर साकेत ट्रेक्टर के प्रबंधक  दिलीप सिंह और जॉन डियर के सभी अधिकारियों को बधाई दी और किसान भाइयों को बधाई देते हुए कहा कि एक अच्छी कंपनी है और किसान भाइयों को इससे जुड़ कर इसका लाभ लेना चाहिए इस अवसर पर अनुपम सिंह अरविंद सिंह राजेश सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह कृष्ण कुमार पांडे कुन्नू अनूप सिंह शुभम ठाकुर विकास सिंह मनोज जायसवाल हेमंत जायसवाल सुदर्शन न्यूज़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह बड़ी संख्या में लोक मौजूद है