ताजा ख़बर

सीओ ने क्षेत्र में बढ़ रही अफवाहों से बचने के लिए जन चौपाल लगाकर लोगो को किया जागरूक

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Sep 17, 2025
सीओ ने क्षेत्र में बढ़ रही अफवाहों से बचने के लिए जन चौपाल लगाकर  लोगो को किया जागरूक

अयोध्या। सीओ रुदौली आशीष निगम ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के जरायल कला गांव जागरूकता चौपाल लगाकर सीओ ने थानाध्यक्ष पटरंगा शशिकांत यादव सहित पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में फैल रही अफवाहों,खासकर चोरों द्वारा ड्रोन उड़ाए जाने की अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।सीओ ने ग्रामीणों से इन अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने एंव तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा। सीओ ने ग्रामीणों से कहा कि अपलोग ड्रोन उड़ाने जैसी निराधार अफवाहों पर विश्वास न करें।सीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि वे अफवाहों से घबराएं नहीं और पुलिस 24 घंटे उनकी सेवा के लिए तैयार है ग्रामीणों को ड्रोन की अफवाहों के बारे में जागरूक किया और झूठी खबरों पर ध्यान न देने अफवाहों से चौपाल लगाकर ग्रामीणों को ड्रोन और चोरों की अफवाहों से बचने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाहों से बचने के लिए पुलिस द्दारा गांवों में विशेष चौपाल आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।उन्होंने कहा ग्रामीणों से कहा कि अगर आप लोगों को  किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत स्थानीय थाने या हेल्पलाइन नंबर 112 पर तत्काल काल करने को कहा।उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान,मोहम्मद इश्तियाक, लक्ष्मी प्रसाद,राम गोपाल, मैकूलाल ,मंशाराम,खुन्नू पाल व मोहम्मद कलीम सहित काफी संख्या ग्रामीण मौजूद रहे।