खेल समाचार

साप्ताहिक खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

Pramod Kumar
Pramod Kumar
Updated Dec 6, 2024
साप्ताहिक खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

रुदौली नगर स्थित सिटी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

रुदौली, अयोध्या - शिक्षा क्षेत्र रुदौली के प्रसिद्ध सिटी पब्लिक स्कूल सोफियाना रुदौली अयोध्या में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एक सप्ताह से विद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें विद्यालय के समस्त छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस खेल प्रतियोगिता में कबड्डी,खो-खो,100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता,रिले रेस,मार्च पास्ट आदि प्रमुख प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक पूर्व विधायक एवं राज्य मंत्री अब्बास अली जैदी 'रुश्दी मियां ने फीता काटकर किया। जिसमें समस्त अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिसमें विद्यालय के प्रबंधक पूर्व विधायक एवं राज्य मंत्री सैयद अब्बास अली जैदी 'रुश्दी मियां' विद्यालय की निर्देशिका डॉ० मासूमा कासिम जैदी प्रधानाचार्या असमा कासिम,डॉ आरिश जैदी,मसूद शेख,मो शाहरूख,उमेश खरे,नंद किशोर,शाह हयात मसूद गजाली मिया,फैशल आफाक,इरफान खान,इमरान खान चौधरी मतीन,राहिल अंसारी,एवं अन्य अतिथिगण मौजूद रहे।

विद्यालय के प्रबंधक रुश्दी मिया ने सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को यह संदेश दिया गया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है अतः हमारे जीवन में खेल एवं व्यायाम का अत्यंत महत्व है इसलिए हम सबको व्यायाम एवं खेल प्रतियोगिता में भी प्रतिभागी बनना चाहिए।