ताजा ख़बर

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, यूजर्स बोले सीबीआई-ईडी जांच से होगी असली तस्वीर साफ

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Oct 1, 2025
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, यूजर्स बोले सीबीआई-ईडी जांच से होगी असली तस्वीर साफ

ईमानदार अफसर नेताओं को खटकते हैं जनता की जुबान पर बस यही चर्चा

बाजार से चौपाल तक, हर जगह एक ही आवाज़ हम दूबे साहब के साथ हैं

अयोध्या। रूदौली में एसडीएम विकास धर दूबे और विधायक के बीच शुरू हुआ टकराव अब पूरे जनपद में सियासी बहस का सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है। विधायक ने एसडीएम पर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाते हुए शिकायत विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंचा दी है। शासन ने मामले को गंभीर मानते हुए एसडीएम से सात दिन में जवाब मांगा है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर कई यूजर्स के वीडियो और पोस्ट वायरल हो रहे हैं। यूजर्स ने विधायक को सीधी चुनौती दी है कि अपनी और एसडीएम की सीबीआई व ईडी जांच कराकर जनता के सामने सच्चाई साफ कर दें। इन बयानों ने विवाद को और भड़का दिया है।
स्थानीय कर्मचारियों और नागरिकों का कहना है कि विकास धर दूबे के आने के बाद तहसील की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। घूसखोरी, अवैध खनन और कमीशनखोरी जैसी गंदगी पर रोक लग गई है। एक कर्मचारी ने तीखा तंज कसते हुए कहा पहले बिना जेब गर्म किए फाइल आगे नहीं बढ़ती थी, लेकिन अब हर आम आदमी का काम सीधे हो रहा है। यही बात कुछ रसूखदारों को बर्दाश्त नहीं हो रही।
लोगों का कहना है कि एसडीएम ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि नवरात्र और दुर्गा पूजा के बाद सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों और अवैध प्लाटिंग करने वालों पर बुलडोजर चलेगा। इसी बयान से कई दबंगों और नेताओं की नींद उड़ गई और साजिश का खेल शुरू हुआ।
सोशल मीडिया पर माहौल पूरी तरह एसडीएम के पक्ष में है। सैकड़ों पोस्ट और वीडियो में लोग खुलकर लिख रहे हैं कि ईमानदार और सख्त अफसर भ्रष्ट नेताओं की आंख की किरकिरी बन जाते हैं। बाजारों, होटलों और चौपालों में भी यही चर्चा है कि विकास धर दूबे जैसे अफसर ही सिस्टम को साफ कर सकते हैं।
जनता की एकजुट आवाज अब साफ संदेश दे रही है रूदौली इस बार पूरी मजबूती से एसडीएम के साथ खड़ी है। लोग कह रहे हैं कि अगर ईमानदार अफसरों को इस तरह से टारगेट किया गया तो जनता सड़कों पर उतरकर जवाब देगी। अब निगाहें शासन की कार्रवाई और आने वाले फैसले पर टिकी हैं।

अन्य खबरें...