ताजा ख़बर

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया वित्तीय समावेशन कार्यक्रम।

Pramod Kumar
Pramod Kumar
Updated Aug 29, 2025
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया वित्तीय समावेशन कार्यक्रम।

 

रुदौली। अयोध्या।

 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रूदौली के तत्वावधान में एक विशेष वित्तीय समावेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को सरकार की प्रमुख बीमा एवं पेंशन योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें इन योजनाओं से जोड़ना था।इस कैंप के मुख्य अतिथि श्री अविनाश कुमार, उपमहाप्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,मुम्बई रहे। उनके साथ श्री ऋषि सारस्वत, क्षेत्रीय प्रमुख, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, अयोध्या भी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए रुदौली एसडीएम विकास धर दुबे रुदौली तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता।कैंप में दी गई प्रमुख जानकारी: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजना प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगो को इन योजनाओं के लाभ, पात्रता, पंजीकरण प्रक्रिया और बीमा/पेंशन की राशि के बारे में विस्तार से बताया गया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित यह पहल वित्तीय समावेशन की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जिससे आमजन विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग सीधा लाभ उठा सकें। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि द्वारा विक्रम मौर्य को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत ₹200000 प्रदान किए गए एकता स्वयं सहायता समूह को ₹6 लख रुपए मोइनुद्दीन को प्रधानमंत्री सोलर योजना के तहत 18900. का ऋण तथा स्नेह लता को 13.50 लख रुपए का वित्तीय चेक प्रदान किया गया।