अयोध्या।रूदौली कोतवाली क्षेत्र की भेलसर पुलिस चौकी के भेलसर गांव में उस समय सनसनी फैल गई। जब घर के अंदर बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। घटना की सूचना जैसे ही मोहल्ले के पड़ोसियों की मिली। मौके पर ग्रामीणों व महिलाओं की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों व परिजनों ने इस घटना की सूचना रुदौली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मौके पर ही जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे श्रीमती प्रीति चौहान पत्नी सिवा चौहान 20 वर्ष निवासी ग्राम भेलसर कोतवाली रुदौली का बंद कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी के सहारे पंखे से लटकता हुआ शव मिला। घर पर मौजूद महिलाओं ने दरवाजा बंद देखकर आवाज लगाई। जब अंदर से कोई आवाज नही आई तो महिलाएं घबरा गई और उन्होंने तुरन्त इसकी जानकारी महिला के पति सिवा को दी। जब पति शिवा चौहान घर पहुंचे और उन्होंने भी जब आवाज दी तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर उसने सीढ़ी लगाकर छत के बयाला से झांका तो देखा कि पत्नी फंदे से लटकी हुई है। यह देखकर वह घबरा गया और तत्काल परिजनों को बुलाया और परिजनों की मदद से दरवाजा तोड़कर प्रीति को नीचे उतारा। इसकी सूचना रुदौली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वही सूचना मिलते ही रुदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य भी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने कमरे में जाकर बारीकी से जांच पड़ताल की और पूरे मामले की जानकारी परिजनों से ली। प्रीति निवासी ग्राम चमरौली थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी की शादी इसी वर्ष 14 अप्रैल को रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भेलसर निवासी शिवा पुत्र रामबरन के साथ धार्मिक रीति रिवाज के साथ हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।पुलिस का कहना कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।