ताजा ख़बर

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में शान से फहराया गया तिरंगा

Pramod Kumar
Pramod Kumar
Updated Aug 15, 2025
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में शान से फहराया गया तिरंगा

 

मया - बाज़ार (अयोध्या):-

बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में आज 79 वें स्वतंत्रता दिवस (आज़ादी के अमृत महोत्सव)के शुभ अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यक एम.ए. इदरीशी ने ध्वजारोहण किया । तथा देश की आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुये वीर सपूतों एवं महापुरुषों के बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अनुशासित शिक्षक मास्टर राहत अली सलमानी, कुलसुम बानों, चन्द्रशेखर इन्टर कॉलेज गौहनियाँ बन्दनपुर के सम्मानित प्रबन्धक रामतिलक शर्मा,विनय कुमार, संदीप तिवारी, रामप्रकाश सिंह,रेशमा बानों, रुख्सार बानों, मनीषा, शमा बानों, हुसैना बानों, गौशिया बानों, शबीहा खातून,वा कृष्णा कुमार सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षकायें वा कर्मचारीगण मौजूद रहें।

अन्य खबरें...