रूदौली अयोध्या।
रूदौली के शुजागंज क्षेत्र से आज 14 अप्रैल 2025 को संविधान निर्मिता भारत रत्न वोधिसत्व बाबा साहब डाॅ.बी.आर.अम्बेडकर की 135 वीं जन्म जयन्ती के अवसर पर डाॅ.बी.आर. अम्बेडकर पार्क, कुढ़ासादात (नेशनल हाइवे निकट नवीन मण्डी) डाॅ अम्बेडकर जन्मोत्सव समारोह में आप अपने समस्त साथियों के साथ डाॅ बी.आर.अम्बेडकर को कृतज्ञता पूर्ण नमन करने हेतु सादर आमंत्रित हैं ।
जन्मोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रुदौली राम चन्द्र यादव सहित हजारों क्षेत्र वासियों के गरिमामयी में
डाॅ.बी.आर.अम्बेडकर को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर कृतज्ञता पूर्ण नमन करेंगे।