ताजा ख़बर

श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं छठ का प्रोग्राम बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया*

Pramod Kumar
Pramod Kumar
Updated Aug 23, 2025
श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं छठ का प्रोग्राम बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया*

 

अगस्त मिल्कीपुर ।अयोध्या ।

अयोध्या आंचल की पावन भूमि शांति पुरम मिल्कीपुर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करके धर्म नगरी अयोध्या के धर्म प्रेमी जनता को प्रेम एवं शांति का संदेश दिया गया श्रीमद् भागवत कथा  एवं जन्माष्टमी छठ का खुशी के माहौल में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम में प्रभु के  दिव्य गुडो और उनके दयलुता  का सुंदर वर्णन किया गया इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे भक्तों को छोला चावल पूड़ी हलवा वितरित किया गया पानी के काउंटर लगाकर बड़े ही श्रद्धा के साथ भक्तों की सेवा की गई आयोजक श्री राम सागर जायसवाल अनंत राम जयसवाल अविनाश जयसवाल हरि ओम जयसवाल के अतिरिक्त मिल्कीपुर विधायक माननीय श्री चंद्रभान पासवान  जी भी सुबह  10 बजे से ही उपस्थित  रहे सभी  श्रद्धालुओं को माननीय विधायक जी ने अपने हाथो से लंगर एवं पानी पिलाते रहे माननीय विधायक श्री चंदभानु पासवान जी ने कहा हमारे मिल्कीपुर विधान सभा का गौरव है  उस मां को मैं नमन करता हू की जो ऐसे बेटे  को जन्म दिया की गरीब असहाय लोगों की मदद की जा रही है  श्री राम सागर जायसवाल की माता श्री केवल पता जी ने 11000 साड़ी वितरित की तथा सर्व मंगल कामना के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसकी स्थानीय लोगों में विशेष चर्चा रही आयोजक श्री राम सागर जायसवाल जी ने बताया यह कार्यक्रम हमारे स्वर्गीय पिता श्री शिव प्रसाद जायसवाल जी की प्रेरणा से 42 वर्षों से हो रहा है यह हमारे पिताजी की देन है जो समाज की सेवा करने का मौका मिल रहा है मैं अपने पिता जी को हृदय से नमन करता हूं आयोजक श्री राम सागर जायसवाल जी ने आए हुए सभी श्रद्धालुओं भक्तों का  एवं स्थानीय विधायक श्री चंदवान पासवान जी का दिल की गहराइयों  से आभार व्यक्त किया

अन्य खबरें...