ताजा ख़बर

शारदा सहायक नहर में अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Oct 8, 2025
शारदा सहायक नहर में अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की

अयोध्या। कोतवाली रुदौली क्षेत्र के गुलचप्पा ठोकर के पास मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब शारदा सहायक नहर में एक अज्ञात महिला का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।
मृतका की उम्र लगभग 30 वर्ष आंकी जा रही है। उसने लाल रंग की लोअर और मेहंदी रंग की शर्ट पहन रखी थी। शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत दो से तीन दिन पहले हुई होगी। खबर लिखे जाने तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
सूचना पाकर कोतवाल संजय मौर्य तथा भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में मृतका की पहचान के लिए पूछताछ कर रही है।
कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट नहीं है कि महिला की मौत हादसे में हुई है या हत्या में। सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।