ताजा ख़बर

शारदा सहायक नहर में सेल्फी लेने के चक्कर मे एक युवक की गई जान

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated May 14, 2025
शारदा सहायक नहर में सेल्फी लेने के चक्कर मे एक युवक की गई जान

अयोध्या।पटरंगा थाना क्षेत्र के पूरेजुलाहन मजरे पुरवा मखदूमपुर होते हुए निकली शारदा सहायक डबल नहर में नीचे उतरकर बह रहे पानी में हिलकर चार युवक सेल्फी ले रहे थे।बह रहे नहर के पानी मे सेल्फी लेकर तीन युवक बाहर निकल आए जबकि एक साथी फैसल पुत्र निजाम 15 वर्ष निवासी कस्बा अलियाबाद थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी नहर से बाहर नहीं निकला तब तीनों साथी नहर में हिलकर उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन तक डूबकर उसकी मौत हो चुकी थी और  नहर से उसका शव पड़ा देखकर साथियों में हड़कंप मच गया।साथियों ने इसकी सूचना उसके परिजन को सूचना मिलते ही पहुंचे परिजन ने बिना पुलिस को सूचना दिए मृतक युवक का शव घर लेकर  चले गए। इस सम्बंध में पटरंगा थाना प्रभारी शशिकांत यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है लेकिन परिजन शव को लेकर बिना किसी को बताए घर लेकर चले गए उन्होंने कहा कि अगर तहरीर आती हैं तो विधिक कार्यवाही की जाएगी।