
अयोध्या के सरियावा चौराहा रायबरेली रोड स्थित द -फिनिक्स फिटनेस अंपायर जिम का उद्घाटन हुआ। जिसका उद्घाटन पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने फीता काट कर किया।आए हुए अतिथि बृजभूषण शरण सिंह का जिम के प्रोपराइटर सुहैल अहमद ने भारी भरकम माला पहनकर जोरदार स्वागत किया, उन्होंने बताया कि आज हमारे जिम का उद्घाटन पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने किया है, इस जिम को खोलने का हमारा एक ही उपदेश है कि ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी शहर जाकर जिम करते थे अब उनको शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सारी सुविधा अब यहीं पर मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारे जिम मैं हर प्रकार की सुविधा मिलेगी। इस दौरान उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिम आए और वर्कआउट करके अपनी सेहत का ध्यान रखें। इस अवसर पर जिम के ट्रेनर मोहम्मद कमर (कैप्टन) उमंग जायसवाल,दिनेश बहादुर सिंह,स्वामीनाथ सिंह,महावीर सिंह शेखावत,अनुराग सिंह,प्रमोद सिंह प्रधान सरियावा आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।