ताजा ख़बर

*विश्वकर्मा ब्रिगेड अयोध्या ने कि अग्नि पीड़ित परिवारों की मदद*

Pramod Kumar
Pramod Kumar
Updated May 2, 2025
*विश्वकर्मा ब्रिगेड अयोध्या ने कि अग्नि पीड़ित परिवारों की मदद*

 

गोसाईगंज (अयोध्या) कल दोपहर विश्वकर्मा ब्रिगेड गोसाईगंज के विधानसभा अध्यक्ष राम फेर विश्वकर्मा जी द्वारा ज्ञात हुआ की दो दिन पहले गोसाईगंज विधानसभा अंतर्गत ग्राम कादीपुर में प्रेमचंद विश्वकर्मा लालमन विश्वकर्मा राम जन्म विश्वकर्मा राधे श्याम विश्वकर्मा राम अरज विश्वकर्मा के पांच परिवार मे अज्ञात कारण आग लग जाने से घर पर रखा सामान जल गया है यह जानकारी जैसे ही विश्वकर्मा ब्रिगेड अयोध्या के जिला प्रभारी पवन विश्वकर्मा व जिला अध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा को हुई उन्होंने अपने पदाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर  पांचो परिवार की मदद के लिए चर्चा कि गई सभी ने श्रद्धा अनुसार पदाधिकारियों द्वारा धन की व्यवस्था कराई गई व आवश्यक सामग्रिओ की खरीदारी कि गई आज सुबह 7:00 बजे कादीपुर गोसाईगंज पहुंचकर परिवार से मिलकर उनको खाद्य सामग्री कपड़ा तिरपाल बर्तन व नगद राशि की व्यवस्था कराई गई  और वहां के तहसील प्रशासन से बात कर हर संभव मदद दिलाने के लिए बात की गई इस मौके पर गोसाईगंज विधानसभा अध्यक्ष रामफेर विश्वकर्मा जिला प्रभारी पवन विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा संरक्षक लल्लन विश्वकर्मा महासचिव अशोक विश्वकर्मा संरक्षक शीतला प्रसाद विश्वकर्मा जिला सचिव सुनील विश्वकर्मा जिला मीडिया/आई0 टी0 प्रमोद विश्वकर्मा राम जग विश्वकर्मा बुधराम विश्वकर्मा हरिराम विश्वकर्मा काली प्रसाद विश्वकर्मा उपस्थित रहे

अन्य खबरें...