बच्चों से पढ़ाई पूछी, मिड-डे मील परखी – एसडीएम ने दी सख़्त चेतावनी
अयोध्या। रुदौली प्रशासन अब शिक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। इसी सख़्ती का नज़ारा मंगलवार को तब देखने को मिला जब एसडीएम विकास धर दुबे ने खंड शिक्षा अधिकारी रामाकांत राम के साथ कंपोजिट विद्यालय ललुआपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली गड़बड़ियों पर एसडीएम ने मौके पर ही कड़े तेवर दिखाए। विद्यालय परिसर में फैली गंदगी देखकर एसडीएम ने नाराज़गी जताई और एडीओ पंचायत को नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। वहीं, शिक्षक रमेश गुप्ता के देर से आने पर एसडीएम ने तुरंत नोटिस जारी करने का आदेश दिया। बच्चों की पढ़ाई का स्तर परखने के लिए एसडीएम ने सीधे छात्रों से सवाल पूछे और उनकी किताबें देखीं। साथ ही मिड-डे मील की गुणवत्ता का भी जायज़ा लिया।एसडीएम ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि अब से सभी अध्यापकों की उपस्थिति प्रतिदिन सेल्फी फोटो के जरिए दर्ज की जाएगी, ताकि लापरवाही की कोई गुंजाइश न रहे। सख़्त लहजे में चेतावनी देते हुए एसडीएम ने साफ कहा कि "शिक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ और लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी।"