ताजा ख़बर

यू क्लीन लॉन्ड्री का फीता काटकर हुआ शुभारंभ

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Sep 6, 2025
यू क्लीन लॉन्ड्री का फीता काटकर हुआ शुभारंभ

अयोध्या।अयोध्या के देवकाली हनुमानगढ़ी स्थित यू क्लीन लाड्री का हुआ शुभारंभ। मुख्य अतिथि के तौर पर आनंद मौर्य ने यू क्लीन लॉन्ड्री का फीता काट कर शुभारंभ किया। यू क्लीन लॉन्ड्री के प्रोपराइटर अक्षय मौर्य ने बताया की हमारे पिता आनंद मौर्य ने इस लाड्री का फीता काट का शुभारंभ किया है। हमारे यहां ब्रांडेड केमिकल के द्वारा सभी तरह के कपडे, उलेन कपडे, ब्लैंकेट,मैट,सोफा कवर,बैग क्लीनिंग, शू क्लीनिंग, व अन्य चीजों की धुलाई,आधुनिक मशीनो से और आयरन आधुनिक मशीनों से किया जाता है। कपड़ों में किसी भी तरीके का दाग हो आसानी से छूट जाता है। पूरे भारत में इसकी कई ब्रांच है अयोध्या में पहली बार यू क्लीन लॉन्ड्री का उद्घाटन हुआ है। एक बार सेवा का अवसर दे। हमारे यहां कम से कम रेट पर कपडो की धुलाई किया जाता है। उद्घाटन के अवसर पर प्रशांत,अंकित,अभय, सुनील,राजीव, रंजन,गंज अंकुर,अक्षत,श्रीकांत,आदि अन्य सम्मानित लोग मौज़ूद रहे।